Ghazipur: नाली के विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल थाना क्षेत्र के अमरुपुर गांव में नाली के विवाद के दौरान चली गोली से एक व्यक्ति घायल हो गया। आनन-फानन उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष भांवरकोल ने बताया कि दो पक्षों में नाली का विवाद चल रहा था, इसी दौरान गोली चलने से पारस मिश्रा जख्मी हो गए। आनन फानन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।