Today Breaking News

Ghazipur News खबर का असर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़े में जांच शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर न्यूज़ खबर का संज्ञान लेते हुए जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह शनिवार की शाम कृषि विभाग टीम के साथ धामूपुर गांव पहुंचे। उन्होंने किसान सम्मान निधि में फर्जी करने वालों के बारे में ब्लाक टेक्नीकल मैनेजर (बीटीएम) बलवंत कुमार से विस्तार से पूछताछ की और घर-घर जाकर जांच पड़ताल कर शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया। इससे संबंधितों में खलबली मची हुई है।

जखनियां ब्लाक के धामूपुर गांव में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि में बड़े पैमाने पर अनियमितता कर लाखों रुपये का घपला प्रकाश में आया। तमाम ऐसे लोग किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं, जिनके एक धूर भी जमीन नहीं है। इस खबर को गाजीपुर न्यूज़ ने 'बिना जमीन ले रहे किसान सम्मान निधि, परिवार के छह-छह लोग पा चुके हैंं तीन-तीन किस्त' नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर प्रकाशित होते ही अधिकारियों व संबंधितों में खलबली मच गई। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह बीटीएम बलवंत कुमार, लिपिक राधेश्याम तथा कम्प्यूटर आपरेटर संतोष यादव के साथ धामूपुर गांव धमक पड़े। कृषि अधिकारी ने ब्लाक के कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की। संबंधितों से पड़ताल कर शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा।


रकम जमा नहीं करने पर होगा एफआइआर

जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने अपने कर्मियों को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर जांच करें। इसकी रिपोर्ट बनाकर संबंधित लेखपाल को प्रेषित करें। लेखपाल द्वारा इस रिपोर्ट को एसडीएम को प्रेषित किया जाएगा। जितना रकम फर्जी किसानों द्वारा उतारा गया है, उसे वह स्वयं भारत सरकार के कोष में जमा करेंगे। ऐसे नहीं करने पर उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। अगर नोटिस का भी जवाब नहीं दिए तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

'