Ghazipur: शिक्षित सफाई कर्मियों से कार्यालय व जलकल में काम लेने का निर्देश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि ने मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया। कर्मचारियों से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों के वेतन भुगतान व बकाया उपादान, पेंशन, एरियर, उपार्जित अवकाश के बारे में पूछताछ की।
अधिशासी अधिकारी यदुनाथ व अध्यक्ष शमीम अहमद को दो माह के अंदर समस्त देयों का भुगतान करने का निर्देश दिया। बैकलाग के तहत नियुक्त सफाई कर्मियों से दूसरा काम लेने की जानकारी होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कहा कि उन कर्मियों को तत्काल सफाई कार्य पर लगाया जाए। कहा कि जो सफाई कर्मी पढ़े लिखे हैं, उनसे कार्यालय, जलकल आदि में कार्य लिया जाए ताकि उनकी प्रतिभा का उपयोग हो सके।
श्री वाल्मीकि ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ईपीएफ व बीमा कटौती का खाता खोलकर कर्मचारियों को उपलब्ध कराने को कहा ताकि संबंधित कर्मचारी के पास कटौती का प्रमाण उपलब्ध रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यालय व अभिलेखों का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि आबादी के सापेक्ष 27 सफाई कर्मी कम हैं। इस पर उन्होंने कर्मियों की नियुक्ति के लिए कार्रवाई करने का निर्देश ईओ को दिया। उन्होंने डाकबंगला परिसर में चौपाल लगाकर कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। डा. राजकुमार रावत, प्रमोद कुमार, राजेंद्र कुमार ग्वाल, जलालुद्दीन, फिरोज अंसारी, श्याम बाबू सैनी, सत्यम कुमार भारती, हलधर यादव, रामअवध सिंह यादव आदि थे।