Ghazipur: जिलाधिकारी ने आधा दर्जन ग्राम पंचायत अधिकारियों को किया इधर से उधर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लंबे समय से ब्लाकों में तैनात आधा दर्जन ग्राम पंचायत अधिकारियों का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बीती रात फेरबदल कर दिया है।
जिसमे भांवरकोल ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश मिश्रा को भदौरा ब्लाक में तैनात किया गया। बाराचवर ब्लाक में तैनात नवीन सिंह को भदौरा, बाराचवर में तैनात अशोक सिंह को भांवरकोल, कासिमाबाद ब्लाक में तैनात रामदयाल शर्मा को जमानियां, भदौरा ब्लाक में तैनात राधेश्याम यादव को सादात, करंडा ब्लाक पर तैनात गोपाल सिंह को बाराचवर ब्लाक पर तैनात किया गया।