Today Breaking News

Ghazipur: गर्म और नए कपड़े पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने शनिवार को जिला पंचायत सभागार में परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर वितरित कर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 17 बच्चों को स्वेटर दिया। मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी बच्चों को अतिशीघ्र स्वेटर उपलब्ध करा दिया जाए।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रतिभाग किया मंत्री ने: इसके पूर्व वह एनआइसी में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम नवनियुक्त सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रतिभाग किया। सैदपुर में एसडीएम सूरज यादव ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वितीय के 15 बच्चों में स्वेटर वितरित कर इसका शुभारंभ किया गया।


147 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किया विधायक सुनीता सिंह ने : हेतिमपुर गांव स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 147 छात्र-छात्राओं को विधायक सुनीता सिंह ने स्वेटर वितरित किया। मुहम्मदाबाद में विधायक अलका राय व पीजी कालेज में विधायक डा. संगीता बलवंत ने बच्चों को स्वेटर वितरित किया। गरीबों को बांटे गए कंबल


रेवतीपुर (गाजीपुर) : जगदंबा देवी स्मृति सेवा समिति की ओर से समाजसेवी उषा राय ने स्थानीय गांव में शनिवार को 100 असहाय लोगों को कंबल वितरित किया। कहा कि सभी लोगों को गरीबों की सेवा करनी चाहिए। इससे बड़ा कोई समाजिक कर्तव्य नहीं है। हमेशा लोगों की नि:स्वार्थ सेवा के लिए तत्पर रहूंगी। वहीं समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार राय ने कहा कि असहाय व विकलांगों सहित अन्य लोगों की सेवाओं में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। ओमप्रकाश राय, उषा राय, अर्नव राय, बब्बन राय, आरुषी, हिमांशु, जितेंद्र पाल, रमेश वर्मा, किसलय राय, गोलू आदि थे।

'