Today Breaking News

Ghazipur: गाजीपुर सिटी से आवागमन करने वाली ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी से आवागमन करने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। कुछ अपने पुराने समय पर ही चल रही हैं जबकि कुछ के समय में परिवर्तन हुआ है। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा-दुर्ग का आगमन सुबह दस बजकर तीन मिनट पर और प्रस्थान दस बजकर आठ मिनट पर है। 

इसके अलावा दुर्ग-छपरा का आगमन शाम छह बजकर दो मिनट पर और प्रस्थान छह बजकर सात मिनट पर होगा। इसी प्रकार जयनगर-नई दिल्ली का आगमन भोर में तीन बजकर तीन मिनट पर और तीन बजकर पांच मिनट पर छूटेगी। नई दिल्ली-जयनगर सुबह दस बजे आएगी और दस बजकर पांच मिनट पर छूटेगी। वहीं, लोकमान्य -जयनगर दोपहर 14 बजकर बारह मिनट पर आएगी और 14 बजकर पंद्रह मिनट पर छूटेगी। जयनगर-लोकमान्य तिलक रात 22 बजकर 32 मिनट पर आएगी और 22 बजकर 37 मिनट पर छूटेगी। 


गाजीपुर-आनंद विहार शाम 17 बजकर 20 मिनट पर छूटेगी। वहीं मंगलवार एवं शनिवार को गाजीपुर - आनंद विहार गाजीपुर सिटी से तीसरे पहर तीन बजे छूटेगी। वहीं गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनस शाम 19 बजकर 30 मिनट पर छूटेगी। बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुबह दस बजकर 30 मिनट पर आएगी। चेन्नई सेंट्रल-छपरा का आगमन सुबह छह बजकर 33 मिनट पर और प्रस्थान छह बजकर 38 मिनट पर होगा। छपरा -चेन्नई सेंट्रल रात 23 बजकर पंद्रह मिनट पर आगमन होगा और 23 बजकर 20 मिनट पर छूटेगी। पुणे-दरभंगा का आगमन रात 21 बजकर दस मिनट पर और प्रस्थान 21 बजकर पंद्रह मिनट पर प्रस्थान करेगी। 


दरभंगा-पुणे का प्रस्थान भोर में एक बजकर 16 मिनट पर होगा और एक बजकर 21 मिनट पर छूटेगी। इसी प्रकार रक्सौल -लोकमान्य तिलक टर्मिनस का आगमन भोर एक बजकर 27 मिनट पर आगमन होगा और एक बजकर एक बजकर 32 मिनट पर प्रस्थान करेगी जबकि लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल का आगमन रात 21 बजकर 24 मिनट पर आगमन होगा और 21 बजकर 29 मिनट पर छूटेगी। बताया कि रेलवे द्वारा ट्रेनों के समय में कुछ बदलाव किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

'