Ghazipur: सब्जी लेने के लिए निकले आटो चालक का मिला शव, हत्या की आशंका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महाराजगंज, शहर कोतवाली क्षेत्र के सोहिलापुर निवासी शिव बिंद (42) बुधवार की सुबह महाराजगंज बिंदपुरवा रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध हाल में शव मिला। वह घर से सब्जी लेने के लिए निकला था। माथे पर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। उसके भाई पप्पू ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
शिव बिंद किराए पर आटो चलाने का काम करता था। मंगलवार की शाम अपनी पत्नी मीरा से यह कहकर निकला था कि सब्जी लेने जा रहा है। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो स्वजन पता लगाने लगे। पूरी रात स्वजनों की चिता में ही बीती। बुधवार की सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने देखा कि महाराजगंज बिंदपुरवा रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा है। उसके माथे पर चोट के निशान थे। पुलिस शव को कोतवाली ले आई। सूचना पर शिव बिंद का भाई पप्पू जब कोतवाली पहुंचा तो अपने भाई का शव देख फफक पड़ा। उसने आरोप लगाया कि आटो चलाने के दौरान मुगलानीचक के लोगों से एक सप्ताह पूर्व कहासुनी हुई थी। इसकी चर्चा भाई ने घर पर की थी।