पद यात्रा के दौरान पूर्व सांसद तूफानी सरोज, जिलाध्यक्ष समेत अन्य सपाई गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ ने तूफानी सरोज और जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व कृषि कानून के विरोध और किसानों के समर्थन में शुक्रवार गड़हर (सिरकोनी) से निकली पदयात्रा को पुलिस ने जबरन रोक दिया। इसके बाद पूर्व सांसद तूफानी सरोज, जिलाध्यक्ष लालबहादुर समेत अन्य सपाई वहींं धरना पर बैठ गये।
तब पुलिस ने पूर्व सांसद तूफानी सरोज, जिलाध्यक्ष, लालबहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवनाथपाल, रत्नाकर चौबे, नन्दलाल यादव, शिवसन्त यादव, राहुल त्रिपाठी, रजनीश मिश्र समेत अन्य सपाईयों को मौकास्थल पर से गिरफ्तार कर थाना पर लाकर बैठा दिया। इस पद यात्रा को सिरकोनी ब्लॉक के बहादुर, बन्दीपुर, सुरहुरपूर, रासीपुर, बैरीपूर, बाकराबाद, सिरकोनी बाजार से होते हुए जलालपुर बाजार पहुंंचकर किसानों के समर्थन में धरना देना था।
जलालपुर थाना पर पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। नये कृषि कानून से ब्यापारी, बिचौलिया, दलाल, मालामाल होगें। पूर्व सांसद ने कहा कि सरकारी तौर पर घोषित न्यूनतम सरकारी मूल्य से कम दाम पर अगर कोई व्यापारी किसानों का अनाज खरीदता है, तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कारवाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस काले कृषि कानून को जल्द वापस लिया जाय। इस अवसर पर अनिल दूबे, हर्षित यादव, पिंकू यादव, अजीत बाबा, श्याम राज मौर्या, रोहित यादव, संजय यादव, रवि शंकर यादव, भईया लाल यादव रवि यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।