Ghazipur: जिले के 5 खिलाड़ी नव वर्ष पर राज्यपाल के हाथों होंगे पुरस्कृत, उपलब्धि से खेल प्रेमियों में हर्ष
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के पांच खिलाडियों को राजभवन में नव वर्ष पर चार जनवरी को राज्यपाल के हाथों पुरस्कृत करने के लिए नामित किया गया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है।
गौतम एकेडमी के संचालक व कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि क्वान की डो खेल से तीन और ताईक्वांडो व किक बाक्सिंग खेल से नामित होने वाले एक-एक खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। इसमें से अनुज कुमार पांडेय, राहुल यादव और ओमप्रकाश गुप्ता को क्वान की डो के लिए नामित किया गया है। जबकि डबलू कुमार को किक बॉक्सिंग और शुभम शर्मा को ताईक्वांडो खेल के लिए चयनित किया गया है।
फिनाले क्लीयरेंस सेल, टीवी, फ्रिज.. पर 50% तक छूट
गौतम एकेडमी के कोच अमित कुमार सिंह खुद भी ताईक्वांडो में चतुर्थ और क्वान की डो में प्रथम डॉन ब्लैक बेल्ट हैं। इस समय क्वान की डो खेल संघ में प्रदेश महासचिव हैं। उन्होंने बताया कि गौतम अकादमी में ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, क्वान की डो, वुशु और किक बॉक्सिंग समेत कई अन्य खेलों के करीब 70 खिलाड़ी प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।