Ghazipur: मुख्तार अंसारी के करीबी के घर फायरिंग, 2 का शांति भंग में चालान, पुलिस का घटना से इनकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्तार अंसारी के करीबी के घर बुधवार देर रात हवाई फायरिंग का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने के बाद गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। आसपास के लोगों का कहना है कि दो पक्षों में विवाद के दौरान फायरिंग की गई थी लेकिन पुलिस ने गोली चलने की बात से इंकार करते हुए पकड़े गए लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि मुख्तार अंसारी के करीबी भीम सिंह के घर देर रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। संबंधित लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
शहर के गोराबाजार स्थित रिवर बैंक कॉलोनी में रात को कई राउंड गोली चलने से लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की। पता चला कि भीम सिंह के पुत्र अमन सिंह एवं उनके भतीजे बंटू सिंह में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। संयोग रहा कि गोली चलने से कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस दोनों को रात में ही पकड़कर कोतवाली ले आई और उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। इस संबंध कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि गोली नहीं चली थी। भीम सिंह के पुत्र अमन और भतीजे बंटू सिंह में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।