Today Breaking News

Ghazipur: अराजकतत्वों स्कूल के कार्यालय में लगायी आग, दस्तावेज जले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में अराजकतत्वों ने शनिवार रात आग लगा दी और फिर फरार हो गए। सूचना पर स्कूल संचालकों ने पहुंचकर आग बुझाई और पुलिस को सूचना दी। आगजनी में स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए तो सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्जकराया। साथ ही कुछ संदिग्धों के नाम भी बताए। तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी है।

रेवतीपुर के अठहठा गांव में एक निजी स्कूल का संचालन गांव के ही निवासी संतोष कुमार यादव करते हैं। शनिवार की मध्य रात कुछ अज्ञात लोगों ने विद्यालय के कार्यालय को आग लगा दी। इससे उसमें रखे जरूरी कागजात, फर्नीचर, कंम्प्यूटर, टेबल, चौकी, छात्रों के अंकपत्र, सोलर प्लेट आदि सभी सामान जलकर नष्ट हो गए। संतोष कुमार यादव ने बताया कि वह रोज की तरह स्कूल की साफ-सफाई के बाद अपने घर चले गये। रविवार की सुबह लोगों ने सूचना दी कि आग से स्कूल का परिसर और फर्नीचर जल गया है। विद्यालय के कार्यालय पर पहुंचकर देखा कि सब जलकर राख हो चुका है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर मामले की छानबीन की जा रही है।जिसकी अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये है।

 
 '