Today Breaking News

वाराणसी में आयोजित जनसंवाद में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को सुनने पहुंचे किसान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जंसा में आयोजित किसान सम्‍मेलन को संबोधित करने मंगलवार की दोपहर उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। कृषि नीति को लेकर किसानों से संवाद करने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सभा को संबोधित किया और भाषण की समाप्ति के बाद किसानों से एक एक कर बात कर उनकी समस्‍याएं सुनीं और निराकरण का आश्‍वासन भी दिया। भाजपा पदाधिकारियों ने कृषि कानून को लेकर अपनी राय रखी और किसानों से बिल का समर्थन करने की अपील की गई।

आयोजन में सैकड़ों की संख्या में किसानाें की जुटान हुई। वहीं सुरक्षा कारणों से भारी फोर्स भी तैनात रही। भाजपा कार्यकर्ता भी व्यवस्था में लगे रहे। सम्मेलन में आने वालों की थर्मल स्कैनिंग की गई तो सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के साथ मास्क लगाना जरूरी किया गया है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक पिंडरा अवधेश सिंह, देवेंद्र सिंह, सुजीत सिंह 'डॉक्टर' नवीन कपूर, संजय सोनकर, अरविंद पटेल, सुरेश सिंह ,जे पी दुबे, शिवानन्द रे, विनोद मौर्य, उषा मौर्य, मोहित सिंह, यतीश तिवारी, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किसानों में मतभिन्‍नता

समारोह में एक ओर स्थानीय भाजपा नेता सभा को संबोधित करते हुए किसानों को कृषि नीति के बारे में बता रहे हैं तो दूसरी ओर सभा में मौजूद कुछ किसान ऐसे भी हैं कि उन्हें किसानों की बेहतरी के लिए लाए गए बिल के बारे में जानकारी ही नहीं है। वहीं कुछ किसानों का कहना है कि उनका न तो विरोध है और न ही समर्थन बस आयोजन में शामिल होने आए हैं।

'