कोहरेे के कारण इन तिथियों को निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें, यहां देखें निरस्त ट्रेनों की लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. कोहरे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से कानपुर अनवरगंज के बीच चलने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस को 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग तक चलाने का निर्णय लिया है। गोरखपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को भी 16 दिसंबर से 1 फरवरी तक विभिन्न तिथियों में निरस्त कर दिया है। दरअसल, लग्न समाप्त होने के बाद ट्रेनों की भीड़ कम हो गई है। 15 दिसंबर के बाद कुछ ट्रेनों की सीटें अभी भी खाली हैं। कोहरे के चलते ट्रेनों का विलंबन भी शुरू हो गया है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने ऐसी ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त व आंशिक निरस्त करना शुरू कर दिया है।
इन तिथियों में निरस्त रहेगी हमसफर
02571 गोरखपुर-आनन्दविहार टर्मिनस 16, 20, 23, 27 एवं 30 दिसंबर तथा 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी।
02572 आनन्दविहार टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 17, 21, 24, 28 एवं 31 दिसंबर तथा 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी एवं 01 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी।
आंशिक रूप से निरस्त रहेगी चौरीचौरा
05004 गोरखपुर- कानपुर अनवरगंज 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच निरस्त रहेगी।
05003 कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज- प्रयागराज रामबाग के बीच निरस्त रहेगी।
01115 पुणे- गोरखपुर स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक वृस्पतिवार को शाम 4.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मनमांड़, भुसावल, इटारसी, सतना, प्रयागराज, वाराणासी के रास्ते दूसरे दिन रात में 12.55 बजे पहुंचेगी।
01116 गोरखपुर- पुणे स्पेशल दो जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को शाम 4.05 बजे रवाना होगी। वाराणसी, प्रयागराज, सतना, इटारसी और भुसावल के रास्ते दूसरे दिन रात में 1.15 बजे पुणे पहुंचेगी।
बदले समय से चलेगी गोरखपुर-एलटीटी
01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 31 दिसंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को दोपहर बाद 3.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन इटारसी, झांसी, कानपुर, लखनऊ और बढ़नी के रास्ते दूसरे दिन रात में 12.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल दो जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, झांसी के रास्ते दूसरे दिन दोपहर बाद 3. 10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
किसान आंदोलन के चलते दो दिन निरस्त रहेगी जननायक एक्सप्रेस
पंजाब में किसान आंदोलन के चलते जननायक एक्सप्रेस दो दिन निरस्त रहेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार दरभंगा से 11 दिसंबर को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल तथा अमृतसर से 13 दिसंबर को चलने वाली 05212 अमृतसर- दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।