Today Breaking News

Ghazipur: बरात में चली गोली से दूल्हे के चचेेरे भाई की मौत, डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपूर में मंगलवार की रात डीजे बजाने को लेकर हुए झगड़े में अचानक गोली चलने से धरवारकला निवासी रोशन यादव (20) की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस  मौके पर छानबीन करने में जुट गई।

कोतवाली क्षेत्र के धरवारकला गांव निवासी रोशन यादव के चचेरे भाई राजेंद्र यादव की शादी थी। बरात रसूलपुर गांव में गई थी, जहां डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया और  मारपीट के बाद किसी ने गोली चला दी। गोली रोशन यादव के सिर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने मौत होे की पुष्टि कर दी। घटना के बाद बरात भी वापस आ गई। इस मामले में अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। परिजन थाने में जमे हुए थे।

'