Ghazipur: बाल स्वास्थ्य पोषण माह का सीएमओ ने किया शुभारंभ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन के निर्देश पर सीएमओ डा. जीसी मौर्या की उपस्थिती में सोमवार को बाल स्वास्थ्य पोषण माह शुरु किया गया। बच्चों को रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि करना व मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाया जाएगा। जिससे उनमें रोगों प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह जून माह में भी चलाया गया था। वहीं अब एक बार फिर से 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक पूरे जनपद में यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग के सहयोग से संचालित बाल स्वास्थ्य पोषण माह बिटामिन ए संपूर्ण टीकाकरण कराया जाएगा। बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्देश्य नौ माह से पांच वर्ष की आयु के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य पांच वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु दर में कमी लाना, रतौंधी से बचाव, कुपोषण से बचाव और उपचार, नियमित टीकाकरण के दौरान बच्चों के साथ आंशिक ड्रापआउट का प्रतिरक्षण, आयोडीनयुक्त नमक के प्रयोग से बच्चों में शारीरिक एवं विकृतियों की कमी, बच्चों के वजन और चिन्हित अतिकुपोषित बच्चों के संदर्भ में छह महीने तक स्तनपान कराने के लिए महिलाओं को जागरुक करेंगी। इस दौरान डा. ईशान कागरा, महिला अस्पताल सीएमएस डा. तारकेश्वर, डा. केके सिंह, अशोक व एनएनएम सहित आशा मौजूद रहे।