आजमगढ़ में CM योगी कल गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की करेंगे समीक्षा, जाचेंगे योजना की प्रगति
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद आजमगढ़ भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिसंबर को दिन में 1.45 बजे राजकीय हेलीकाप्टर से हेलीपैड कैंप कार्यालय पैकेज-2 दिलीप बिल्डिकान लिमिटेड ग्राम मंदोही मदियापार,अतरौलिया आएंगे।
मुख्यमंत्री 1.45 बजे से 2.00 बजे तक कैंप कार्यालय में पैकेज-2 गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की समीक्षा करेंगे और निरीक्षण भी करेंगे। योजना का निरीक्षण करने के बाद दो बजे मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।