Today Breaking News

शहरी और ग्रामीण इलाकों में अलाव जलवाएं अफसर : सीएम योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर के मद्देनजर अलाव आदि की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि शीतलहरी के चलते शहरी और ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई व्यक्ति खुले में न/न सोए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की है। सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने के निर्देश देते हुए सीएम  योगी ने कहा कि रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण अलाव, रैन बसेरा संचालन तथा कम्बल वितरण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। 

'