Today Breaking News

15 लाख रुपये न देने पर 6 इंच छोटा करने की नक्‍सलियों की धमकी, खत का लोकेशन खोलेगा राज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र. पूर्व जिला पंचायत सदस्य गया यादव को डाक के जरिए आया खत और उसमें 15 लाख रुपये की मांग करने और न देने पर छह इंच छोटा करने की धमकी के मामले की जांच तेज हो गई है। कथित नक्सली की तरफ से आई इस चिट़़ठी में लिखे गए तीनों मोबाइल नंबरों को ट्रैस करने की कोशिश हो रही है। वहीं उस चिट़़ठी के लोकेशन की भी जांच कराई जा रही है। पुलिस व एलआइयू यानी स्थानीय अभिसूचना इकाई यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस तरह की चिट़़ठी भेजी कहां से गई है। उसी के अनुसार उसकी सच्चाई का पता चलेगा। 

गत दिनों जिले से सीआरपीएफ की टीम को गृह मंत्रालय के आदेश पर भेज दिया गया। गत वर्षों में नक्सली घटनाएं शून्य रही हैं, लिहाजा पुलिस भी चैन की सांस ले रही थी। इसी बीच तीन दिन पहले चुर्क निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य को जब लाल सलाम के संबोधन के साथ धमकी भरा पत्र मिला तो पुलिस विभाग में एक बार हलचल मच गई। प्रारंभिक जांच में मामला किसी शरारती तत्व का लगा, लेकिन पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह ने इसकी सच्चाई जांचने के लिए टीम को लगा दिया। 


पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में जो तीनों नंबर चिट़़ठी पर लिखे हैं सबको ट्रैस किया जा रहा है। एक नंबर पर ट्रैस हुआ तो शीला व दशरथ नाम की दंपति को पूछताछ के लिए बुलाया गया। दूसरे नंबर पर फोन पर बात हुई और उसे बुलाकर पूछताछ की जाएगी। वहीं तीसरे नंबर पर अभी बात नहीं हो सकी। इसी तरह वह चिट़़ठी कहां से आई इसकी जांच के लिए पोस्टमैन, उसपर मोहर लगाने वाले से पूछताछ हुई। सीओ सिटी राजकुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। डाक विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है, कई से पूछताछ हुई है। बताया कि चिट़़ठी बैरंंग डाक के जरिए आई है। ऐसे में उसपर लगी मुहर स्पष्ट नहीं है।

'