Ghazipur: जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 31 तक चलेगा अभियान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आयुष्मान गोल्डन कार्ड का लाभार्थी को लाभ मिले। इसके लिए 15 से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें पात्र लाभार्थी को पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। जिसके लिए लाभार्थी परिवारों को गोल्डन कार्ड बनवाया जाना अनिवार्य है। शासन ने शत-प्रतिशत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाए जाने को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीसी मौर्य की अध्यक्षता में सभी ब्लाकों से आए हुए बीसीपीएम और डाटा ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया गया।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा ने बताया कि लाभार्थी परिवारों के अब तक गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं उन परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए 15 से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रशिक्षण में बीसीपीएम और डाटा ऑपरेटर को बताया गया कि किस तरीके से लाभार्थियों को खोज कर उनका गोल्डन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए क्षेत्र की आशा को लाभार्थी परिवार और उनके सदस्यों को जन सेवा केंद्र तक ले जाकर उनका गोल्डन कार्ड बनवाना है और जिस गांव में ज्यादा परिवार रहेंगे वहां पर एक विशेष कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। जिससे शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जा सके। वहीं गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आशा को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। जिसमें कम से कम एक लाभार्थी व्यक्ति के गोल्डन कार्ड बनवाने पर आशा को 5 रुपये प्रति परिवार की प्रोत्साहन राशि देय होगी । वहीं परिवार में एक से अधिक गोल्डन कार्ड बनवाने पर आशा को 10 रुपये प्रति परिवार की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को जन सेवा केंद्र को 30 रुपये प्रति गोल्डन कार्ड अदा करने पड़ेंगे। अब तक जनपद में 58 हजार 37 लाभार्थी परिवारों के एक लाख 42 हजार 747 कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस दौरान एसीएमओ डा. केके वर्मा, डा. प्रगति कुमार, डा. उमेश कुमार, डीसीपीएम अनिल वर्मा, आयुष्मान भारत योजना के अमित उपाध्याय व अनिल यादव मौजूद रहे।