मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर की बिल्डिंग ढहेगी, डीएम की लगाई मुहर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेशदत्त मिश्र की छह मंजिला बिल्डिंग ढहेगी। एसडीएम कोर्ट के इस आदेश पर डीएम एमपी सिंह की अगुवाई वाली आठ सदस्यीय बोर्ड ने भी शनिवार की रात मुहर लगा दी। डीएम ने स्टे खारिज करते हुए बोर्ड का फैसला सार्वजनिक कर दिया। हालांकि बिल्डिंग कब गिराई जाएगी इसका कोई उल्लेख नहीं किया।
गणेशदत्त मिश्र ने अपने पिता के नाम पर शहर से बिल्कुल सटे रजदेपुर देहाती स्थित श्रीराम कॉलोनी में उस बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे हैं। आरोप है कि निर्माण में मास्टर प्लान के नियमों की अनदेखी की गई। हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई को मुख्तार अंसारी और उनके लोगों के विरुद्ध चल रहे अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है।
इस मामले को लेकर गणेशदत्त मिश्र हाईकोर्ट भी गए थे, मगर वहां उन्हें राहत नहीं मिली थी। उसके बाद एसडीएम कोर्ट ने उनकी निर्माणाधीन बिल्डिंग को गिराने का आदेश दिया। अब डीएम की अगुवाई वाली बोर्ड ने एसडीएम के उस आदेश पर अपनी मुहर लगा दी है तो साफ है की प्रशासन बिल्डिंग के ढहाने की कवायद भी शुरू करेगा।