Today Breaking News

योगी राज में गौशालाओं में गाय पहनेंगी जूट के कोट, खाएंगी गुड़ और लगाए जाएंगे पर्दे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ.  योगी सरकार ने सर्दी के मौसम में सूबे की गायों को ठंड से बचाने के लिए एक अहम फैसला लिया  है। गो शाला में रहने वाली गायों को जाड़े से बचाने के लिए खाने में गुड़ दिया जाएगा और जूट और बोरी के बने कोट पहनाए जाएंगे। पशु पालन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके अलावा गौशालाओं में जमीन पर पुआल बिछाई जाएगी, ताकि कड़ाके की ठंड में गायों को जाड़े से बचाया जा सके। 

पुश पालन विभाग के संयुक्‍त निदेशक विद्या भूषण सिंह के मुताबिक प्रदेश में 5173 गौशालाएं हैं। यहां पर करीब 5 लाख 26 हजार से अधिक गायें रहती हैं। उन्‍होंने बताया कि जाड़े की शुरुआत के साथ ही गौशालाओं में पुआल बिछाने का काम शुरू कर दिया गया था। लगभग सभी गौशालाओं में गायों के बैठने के लिए पुआल बिछाने का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा गायों के लिए जूट के बोरे से बने कोट की व्यवस्था की जा रही है। इससे गायों को ठंड नहीं लगेगी।  साथ ही गौशालाओं को मोटी पॉलीथीन के पर्दे या तिरपाल से ढका जा रहा है, ताकि ठंडी हवाएं न घुसे। मोटे पर्दे और कवर बनाने के लिए जूट के थैलों व बोरों को एक साथ सिल कर तैयार किया जाता है। गाय के कोट बनाने के लिए उसी जूट के थैले का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे सर्दियों में गर्म रहने के लिए गायों को पहनाया जाएगा। जूट बैग जिला आपूर्ति विभाग की तरफ से प्रदान किए जाएंगे। कुछ जिलों में ग्राम पंचायतें मनरेगा बजट के तहत गाय के लिए कोट बनाएंगी और पशुशालाओं को पॉलीथिन और अन्य सामग्री के साथ कवर किया जाएगा।


अलाव के साथ खिलाया जाएगा गुड़

पशु पालन विभाग के अनुसार गायों को ठंड से बचाने के लिए गौशालाओं में अलाव की व्‍यवस्‍था भी की जाएगी। इसके अलावा गायों को सामान्‍य खाने के साथ गुड़ भी दिया जाएगा। इसकी व्‍यवस्‍था भी की जा रही है.

'