Today Breaking News

Ghazipur: ट्रेन टिकट की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर, औड़िहार रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने रेल टिकटों के कालाबाजारी में लिप्त संतोष कुमार गुप्ता को गोंडा जिले के इटियाथोक बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। संतोष के अनुसार उसने प्रतिबंधित साफ्टवेयर के इस्तेमाल से अब तक दस लाख मूल्य से अधिक का टिकट यात्रियों को बेच चुका है।

पूर्व में पकड़े जा चुके हैं दो आरोपित: आरपीएफ प्रभारी मीणा ने बताया कि पिछले माह कुशीनगर जिले के हाटा बाजार से पकड़े गए यूपी के दर्जनों जिलों में दलालों का नेटवर्क चलाने वाले गिरोह के सरगना और सुपर सेलर आफताब अंसारी व इजहार अंसारी के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इनके द्वारा कई राज्यों एवं यूपी के दर्जनों जनपदों में टिकट दलालों का नेटवर्क बनाकर टिकट दलाली का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर किया जा रहा था। इनके खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर में अपराध पंजीकृत है। मामला उच्च स्तरीय होने के कारण प्रभारी निरीक्षक औड़िहार नरेश के नेतृत्व में उप निरीक्षक देवरिया अबु फरहान गफ्फार की सदस्यता वाली स्पेशल टीम का गठन कर मामले की जांच की जा रही है। बुधवार को देर शाम इटियाथोक बाजार के रेलवे स्टेशन रोड स्थित फैशन प्वाइंट नाम के कपड़े की दुकान पर छापेमारी कर स्थानीय निवासी और संचालक संतोष कुमार गुप्ता (30) को पंद्रह अदद सामान्य रेलवे टिकट और तत्काल ई-टिकट (कुल कीमत 34407 रुपये) के साथ पकड़ा गया। अभियुक्त के पास से एक मोबाइल और 17500 रुपये नकद भी बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्त को गोंडा से यहां लाकर औड़िहार आरपीएफ द्वारा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

'