Ghazipur: बिरनो पुलिस ने पकड़े तीन शातिर चोर, झाड़ियों में मिला चोरी का माल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. थाना बिरनो पुलिस द्वारा चोरी की मोटर पम्प( टूल्लू पम्प) व सोलर प्लेट के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आदित्य उर्फ त्रिभुवन उर्फ अरविन्द यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव, अमित यादव पुत्र राजेन्द्र यादव और अमित यादव उर्फ डब्बू पुत्र विजय यादव समस्त नि0गण ग्राम मधुबन थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 205/20 से सम्बंधित चोरी की गई मोटर पम्प बरामद किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तो की निशादेही पर चोरी के मोटर पम्प तथा 04 अदद सोलर प्लेट को ग्राम मधुबन स्थित राजकीय स्कूल के पास मगई नदी के किनारे झाडियों से बरामद कराया गया है जो चोरी करने के पश्चात बेचने के लिए छिपाकर रखा गया था। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी मुखबीर की सूचना पर नियांव पुलिया के पास मोहम्मदपुर परवा मोड़ से की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो द्वारा मोटर पम्प व सोलर प्लेट को चोरी करने तथा बेचने तथा इस्तेमाल करने एवं बेचने से जो भी रुपया प्राप्त होता था खुदका खर्च चलाने की बात बतायी गई है ।