Ghazipur: नहर में पलटी बाइक, चालक घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा-देवल मार्ग पर रविवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। हादसा तीव्र मोड़ पर बाइक सवार का नियंत्रण खो जाने के कारण हुआ, जिससे बाइक नहर में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने 108 नंबर पर फोन कर सूचना दी। जिसके बाद पहुंची एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।
गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा-देवल मार्ग स्थित ब्रह्म देवता के पास भदौरा की तरफ से बिहार जा रहे हैं अनियंत्रित बाइक चालक अमित कुमार (34) पुत्र अनिल कुमार निवासी मोहनपुर (परसथुआ) बाइक का नियंत्रण खो गया। इससे देवल गांव के समीप ब्राह्म देवता के पास नहर में बाइक पलट गयी। इससे सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज आवाज होने पर आस-पास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े, तो देखा कि बाइक सहित युवक नहर में गिर पड़ा है। लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और तत्काल 108 नंबर पर फोन एंबुलेंस बुलाया, जहां घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। दो माह पहले भी इसी जगह बिहार का ही मोटरसाइकिल सवार नहर में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।