Today Breaking News

Ghazipur: दिलदारनगर क्षेत्र में चला विद्युत चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अधीक्षण अभियंता के निर्देशानुसार सब डिवीजन दिलदारनगर के अंतर्गत रक्सहां फीडर के ग्रामसभा मनिया,खंडवल में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लाइन लास काम करने के लिए विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी की गई जिसमें कुल 45 घरों को चैक किया गया वही अवैध रूप से विद्युत उपभोग करते हुए 6 लोगों पर एफआईआर एवं पूर्व में बकाए पर खुली हुई केबिल को अवैध रूप से खीचकर विजली उपभोग करने पर 9 लोगों के खिलाफ 138 में मुकदमा दर्ज कराया गया। 

वही 2 लाख 15 हजार के बकाए पर 15 लोगों की लाइन विच्छेदन किया गया। वही चेकिंग अभियान में 1 लाख 75 हजार की राजस्व वसूली की गई। तथा 15 उपभोक्ताओं का पुराने कनेक्शन पर न्यू मीटर लगाया गया। सहायक अभियंता सत्यनारायण चौरसिया ने बताया कि इसी तरह चेकिंग अभियान आगे चलता रहेगा जो कनेक्शन नहीं लिया है वे लोग तत्काल बिजली का कनेक्शन लेले एवं चोरी से विद्युत उपभोग नही करे नही तो पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सरचार्ज माफी की योजना लागू हुआ है जिसमे जितने बकायेदार है वे लोग अपना पंजीयन कराकर बकाया बिल तत्काक जमा करें। चेकिंग अभियान में बिजिलेंस टीम के प्रभारी निरीक्षक एके सिंह अवर अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह,तपस कुमार,रामप्रवेश चौहान,एवं बिजिलेंस जेई पंकज चौहान, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश,प्रमोद चौबे,मंगला प्रसाद, सुपरवाइजर विनय तिवारी,लाइनमैन चिंटू,सुनील,मीटर सुपरवाइजर संदीप एव समस्त संविदा कर्मी मौजूद रहे।


'