Today Breaking News

कहीं चक्का जाम तो कहीं लाठीचार्ज, जानें भारत बंद का कहां कैसा दिख रहा असर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 12 दिनों से डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने आज मंगलवार को ‘भारत बंद’ बुलाया है। किसानों का यह भारत बंद वैसे तो सुबह 11 बजे तीन बजे तक है, मगर दिल्ली-एनसीआर को छोड़कर देश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह से ही भारत बंद का असर दिखने लगा। महाराष्ट्र, ओडिशा से लेकर बिहार में सुबह से ही ट्रेनें रोकी गईं। वहीं, 11 बजे के बाद दिल्ली एनसीआर में भी किसानों ने चक्का जाम शुरू कर दिया। किसानों के समर्थन में कांग्रेस, एनसीपी, सपा और ‘आप’ समेत 18 से ज्यादा विपक्षी दलों ने भी सरकार के खिलाफ ताल ठोक दी है। इधर, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर लिया गया है, जबकि दिल्ली पुलिस ने इस आरोप का खंडन किया। 

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सिंघू बॉर्डर पर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। हालांकि पुलिस ने पार्टी के दावों को खारिज किया है। केजरीवाल ने सिंघू बॉडर्र पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से सोमवार को मुलाकात की थी। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है। इन सभी दावों को खारिज करते हुए, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '' यह सच नहीं है। मुख्यमंत्री कहीं भी आ या जा सकते हैं। हमने उनके आवास के बाहर अपने सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं। बल्कि वह कल शाम भी बाहर आए थे।'

किन राज्यों में अभी कैसे हैं भारत बंद के हालात


दिल्ली-एनसीआर में भारत बंद का कैसा है असर

दिल्ली एनसीआर में किसानों की भीड़ पहले के मुकाबले ज्यादा दिख रही है। यूपी गेट पर किसानों ने चक्का जाम किया है। यहां पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली-यूपी बॉर्डर को जाम किए हुए हैं और एंबुलेंस को रास्ता दे रहे हैं। दिल्ली में पुलिसबलों की भारी संख्या में तैनाती की गई है।


पंजाब-हरियाणा में दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे

केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद के मद्देनजर पंजाब में अनेक स्थानों पर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। राज्य में पेट्रोल डीलरों ने भी बंद के समर्थन में पेट्रोल पंप बंद रखे। राज्य में ईंधन भरने वाले पंपों की संख्या 3,400 से अधिक है।वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोक दल ने भारत बंद को समर्थन दिया। दोनों ही राज्यों में सुबह से ही किसान राजमार्गों तथा अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर एकत्रित होने लगे थे। मोहाली में एक किसान ने कहा, ''हम शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करेंगे। लुधियाना में भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर बैठ गए।


उत्तर प्रदेश में लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। किसानों के भारत बंद के समर्थन में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह सड़क पर उतरे हैं। सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज में रेलवे स्‍टेशन के आउटर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। इसी तरह ग्वालियर से मडुवाडीह जाने वाली ट्रेन को भी बीच रास्ते में रोक दिया। आगरा में प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प देखने को मिली, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।


बिहार में भी दिखा हल्ला बोल

किसान संगठनों के आह्वान पर कृषि कानून के खिलाफ बुलाई गई भारत बंद के समर्थन में बिहार में पूरा विपक्ष समर्थन में उतर दिखा। राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों समेत विभिन्न संगठनों ने भारत बंद को समर्थन देेते हुए अग्रणी भूमिका निभाने का ऐलान किया । इस बीच बिहार के विभिन्न जिलों में बंद समर्थकों ने ट्रेनों को रोका। अररिया जिले में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेतांओं कार्यकर्ताओं और पुलिस मे झड़प हो गई। उधर विभिन्न जिलों में सड़क पर टायर जलाते हुए जाम कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर में बंद समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन कर सड़क पर आगजनी करते हुए यातायात रोक दिया है।  


बंगाल में ट्रेनों को रोका गया

कांग्रेस और वामदलों ने भारत बंद के समर्थन में बंगाल में कई स्थानों पर रेल पटरियों को जाम किया और सड़कों पर धरना दिया। भारत बंद का असर राज्य में देखने को मिला, जहां निजी वाहन सड़कों से नदारद रहे और बस, टैक्सी जैसे सार्वजनिक वाहनों का परिचालन सामान्य से कम है। कोलकाता में, माकपा के कार्यकर्ताओं और एसएफआई तथा डीवायएफआई के सदस्यों ने लेक टाउन, कॉलेज स्ट्रीट, जादवपुर और श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग जाम की। वहीं कांग्रेस समर्थकों ने उत्तर 24 परगना जिले के मध्यग्राम चौमथा में, पश्विम मेदिनीपुर में पंसकुरा, हावड़ा जिले में बाली, मुर्शिदाबाद में बहरामपुर और खड़गपुर में सड़के जाम की, जहां पुलिस उन्हें वाहनों की आवाजाही बाधित ना करने के लिए कहती दिखी। पूर्वी रेलवे के सियालदह खंड में जादवपुर और मध्यग्राम और हावड़ा खंड में रिशरा और बर्धमान में उन्होंने रेल की पटरियां भी जाम कर दीं।


क्या-क्या बंद दख रहा

कैब-टैक्सी चालक इस भारत बंद में शामिल हैं। हालांकि, सड़क पर कई कैब दिखे भी हैं।

-मंडी समितियां बंद हैं, फल-सब्जी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

-दूध समेत कई जरूरी सामानों के वाहनों की आवाजाही पर पड़ा असर

-दिल्ली के लिए नोएडा से रोडवेज बसें नहीं चलेंगी, यात्रियों को इससे परेशानी हो रही है।ॉ

-दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाली सड़क को किसानों ने जाम कर दिया है।


बाजार खुले हैं

-व्यापारियों के संगठन ‘कैट’ ने कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में बाजार खुले रहेंगे

-ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि परिवहन सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी

- तमाम ऑटो यूनियन का बंद को समर्थन लेकिन सेवाएं जारी रहेंगी, मेट्रो-बस सेवा पर असर नहीं

-अस्पताल खुले रहेंगे, वहां जाने से नहीं रोकेंगे


इन्हें अनुमति मिली है

केवल एंबुलेंस, दमकल विभाग समेत इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों को आवाजाही की अनुमति है। किसी शादी समारोह में आवाजाही पर रोक नहीं। दवा की दुकानें भी खुली रहेंगी। पुलिस ने कहा-किसी को रोका तो ठीक नहीं


किन-किन पार्टियों का मिला है समर्थन

कांग्रेस, एनसीपी, वामदल, शिवसेना, सपा, अकाली दल, राजद समेत 18 से ज्यादा विपक्षी दलों ने भारत बंद को समर्थन दिया है। उनके अलावा 10 केंद्रीय ट्र्रेड यूनियन ने नैतिक समर्थन दिया है। साथ ही, रेलकर्मियों के संगठन बैंक यूनियन, व्यापारियों की कई संस्थाएं दिल्ली-एनसीआर में मंडी समितियां, वकीलों के कुछ संगठन, खाप पंचायतों ने समर्थन दिया है। 


दिल्ली-एनसीआर के तमाम रास्ते बंद

-सिंघु बॉर्डर,गाजीपुर, टिकरी, झरोदा, लामपुर, औचंदी, चिल्ला बॉर्डर और प्याऊ मनियारी, सफियाबाद से आने वाले रास्ते बंद, किसानों का जमावड़ा

-जरूरत पड़ने पर डीएनडी-कालिंदी कुंज का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा


भारत बंद को लेकर सुरक्षा कड़ी

-100 अतिरिक्त टीमें पुलिस ने तैनात की गई हैं

-दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा 100 अतिरिक्त कंपनी पुलिस फोर्स के साथ 100 टीमें बनाई गई हैं,जो विभिन्न इलाकों में गश्त करेंगी। प्रत्येक टीम की अगुवाई एसीपी स्तर के अफसर करेंगे।

'