Today Breaking News

Ghazipur: घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव हुए गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन और भारत बंद के एलान को समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थन दिया गया है। 

आज समाजवादी पार्टी के आंदोलन के दूसरे दिन भी जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव को उस वक्त हाउस अरेस्ट कर लिया गया, जब वह घर से जंगीपुर विधानसभा के लिए रवाना हो रहे थे। जैतपुरा स्थित उनके आवास पर पहुंचे सीओ सिटी, शहर कोतवाल समेत भारी पुलिस फोर्स ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। इसके बाद अपने समर्थकों के साथ वीरेंद्र यादव पैदल ही घर से निकल पड़े लेकिन सीओ सिटी और शहर कोतवाल समेत भारी पुलिस फोर्स ने एसडीएम की मौजूदगी में उन्हें धक्का-मुक्की के बीच गिरफ्तार कर लिया। विधायक को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया है। डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि यह सरकार लोकतंत्र को कुचलने का काम कर रही है। किसानों की मांग को समर्थन देने का समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया हुआ है। समाजवादी पार्टी किसानों के साथ पहले भी खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। हम लोग पुलिस के जोर जुल्म से डरने वाले नहीं। 


'