Today Breaking News

पति नहीं ले गया गुजरात तो विवाहिता ने खा लिया सिन्‍दूर, मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही. भदोही में पति के साथ जाने की ज़िद पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता ने सिन्दूर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गयी। जिले के सुरयावां थाना क्षेत्र के दानपुर पश्चिम पट्टी गाँव निवासी विकास बिन्द की शादी तीन साल पहले गोपीगंज इलाके की सरस्वती देवी (26) के साथ हुई थी। विकास गुजरात के सूरत जिले में रहकर नौकरी करता है और लॉकडाउन के दौरान घर आया था। 

विकास हाल ही में सूरत लौटा है। सरस्‍वती उसके साथ जाना चाहती थी, मगर विकास अपने ढाई साल के बच्‍चे की बेहतर देखरेख करने की बात कहकर उसे साथ नहीं ले गया। विकास के जाने के बाद सरस्वती ने घर में रखा सिन्दूर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।


'