Today Breaking News

बलात्कार के आरोपी सांसद अतुल राय के खिलाफ वाराणसी में एक और मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. नैनी सेंट्रल जेल में बंद घोसी के बसपा सांसद अतुल राय और उनके करीबी सुधीर सिंह के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी वाराणसी अमित पाठक के निर्देश पर अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराने वाली बलिया के नरही क्षेत्र के एक गांव की युवती की तहरीर के आधार पर की गई है।

युवती के अनुसार, वह वर्ष 2019 में सांसद अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराई थी। तभी से अतुल राय और मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह के लोग उसका और उसके परिजनों का जीना दूभर कर दिए हैं। युवती ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उसके बारे में ब्लैकमेलर और मुकदमा दर्ज करा कर पैसे ऐंठने वाली जैसी मनगढ़ंत बातें सोशल मीडिया में अतुल राय का करीबी सुधीर सिंह व उससे जुड़े लोग लगातार कर रहे हैं। सुधीर सिंह ने फेसबुक सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर उसके दुष्कर्म के मुकदमे के गवाह सत्यम प्रकाश राय के बारे में भी वीडियो जारी कर काफी दुष्प्रचार किया है। युवती का आरोप है कि यह सब सुधीर सिंह घोसी सांसद अतुल राय के इशारे पर कर रहा है। इन भ्रामक बातों और दुष्प्रचार को सुन कर उसकी मां और छोटे भाई की तबीयत खराब रहने लगी है। अतुल राय की शह पर सुधीर सिंह द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से ऐसा लगता है कि वह और उसके परिवार के लोग जी नहीं पाएंगे।


युवती ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह और उसके परिजन अपने सम्मान की रक्षा के लिए आत्महत्या कर लेंगे। इस संबंध में इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर क्राइम ब्रांच की मदद से प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।

'