Ghazipur: स्नातक और शिक्षक विधान परिषद के चुनाव में प्रत्याशियों की जीत से सपा कार्यकर्ता गदगद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय समता भवन पर वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद के चुनाव में सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा एवं लालबिहारी यादव की शानदार जीत पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
चुनाव के जिला प्रभारी निजामुद्दीन खान ने इसे पार्टी के कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं तथा स्नातक मतदाताओं की जीत बताया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में अखिलेश यादव ने जो काम इस प्रदेश के बेरोजगारों, नौजवानों और छात्र और छात्राओं के लिए किया था उन कामों और योजनाओं पर स्नातक मतदाताओं ने अपनी मुहर लगाने का काम किया है। इस जीत से पार्टी में एक नए उत्साह का संचार हुआ है। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक और स्नातक विधान परिषद के चुनाव में पार्टी को मिली जीत ऐतिहासिक है।
सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, विधान परिषद सदस्य अरविंद सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, विधायक सुभाष पासी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय यादव, पूर्व विधायक विजय कुमार, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय यादव, बच्चा यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव और डॉ. नन्हकू यादव आदि ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं और स्नातक और शिक्षक मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, तहसीन अहमद, आत्मा यादव, कमलेश यादव, कन्हैया यादव, बलिराम यादव, ग्यासुद्दीन आजाद, रमेश यादव, आनंद प्रकाश यादव, निलेश मिश्रा, चंद्रिका यादव, रामयश यादव आदि मौजूद रहे।