बलिया के 12वीं पास मैक्लीन ने बना डाला रूसी फाइटर प्लेन का मॉडल, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. कहा जाता है कि सपने वे नहीं होते जो आप नींद में देखते हैं बल्कि वे होते हैं जो आप खुली आंखों से देखते हैं और उसे पूरा करने के लिए जी-जान लगा देते हैं। बलिया के रहने वाले 12वीं पास मैक्लीन ने भी खुली आंखों से एक सपना देखा और उसे साकार कर दिखाया है। फाइटर प्लेन का मॉडल बना मैक्लीन हर तरफ सुर्खियां बटोर रहे हैं। मैक्लीन ने रूसी लड़ाकू विमान मिग 29 का मॉडल तैयार किया है, जिसे रिमोट से संचालित कर हवा में उड़ाया जा सकता है। मैक्लीन के इस अविष्कार की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है। लोग उनके मॉडल के उड़ाने का वीडियो ट्विटर और फेसबुक के साथ यूट्यूब पर खूब साझा कर रहे हैं।
मैक्लीन ने बताया कि बचपन से ही उन्हें एयरो मॉडलिंग का शौक रहा है। वह कागज के हवाई जहाज बनाकर उड़ाते थे। मैक्लीन पढ़ाई पूरी करके पायलट बनने की तमन्ना रखते हैं। वह रक्षा सेवाओं में भी जाने की हसरत रखते हैं। इंडियन एयरफोर्स के पायलट बन दुश्मनों पर फाइटर प्लेन से बमबारी करने की भी उनकी इच्छा है। कोरोना काल में जहां लोग पूरी तरीके से अपने घरों तक सीमित रह गए, ऐसे वक्त में मैक्लीन ने रूसी फाइटर प्लेन का एयरो मॉडल तैयार कर डाला। इस मॉडल को रिमोट से संचालित कर उड़ाया भी जा सकता है।
गुजर गए पिता, मां ने बढ़ाया हौसला
सिसवार के कोलंबस स्कूल में पढ़ने वाले मैक्लीन को इंटरनेट पर वीडियो देख एयरो मॉडल बनाने की जानकारी मिली। मैक्लीन ईसाई हैं और उनके पिता जब वह छोटे थे तभी गुजर गए। घर की माली हालत भी अच्छी नहीं थी। इसके बावजूद मैक्लीन की मां ने उनकी प्रतिभा की कद्र की और उन्हें एयरो मॉडल बनाने के साजो-सामान खरीद कर दिया। एरो मॉडलिंग के ज्यादातर साजों सामान को उन्हें ऑनलाइन ही मंगवाना पड़ा।
बलिया के 12वीं पास लड़के का आविष्कार. pic.twitter.com/XF2SYgPGHi
— Ghazipur News (@GhazipurNewsIn) December 10, 2020
30 हजार का आया खर्चा
लॉकडाउन के दौरान जब स्कूल-कॉलेज बंद थे, उसी दौरान मैक्लीन ने इस मॉडल की असेंबली का काम शुरू किया। मैक्लीन ने बताया कि उनका एयरो मॉडल 800 मीटर तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। मॉडल को बनाने में मैक्लीन को करीब 30 हजार रुपये खर्च करने पड़े। मैक्लीन बड़े होकर एयरोनॉटिक्स में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। मैक्सीन कहा कि पायलट बन कर वह देश के रक्षा सेवा में शामिल होना चाहते हैं।