Ghazipur: बीजेपी मीडिया प्रभारी बोले - 100 में 60 हमारा, बाकी में है बंटवारा उसमे से भी कुछ हमारा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने प्रदेश में बन रहे राजनैतिक पार्टियों के गठबंधन व उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 100 में 60 हमारा, बाकी में है बंटवारा उसमे से भी कुछ हमारा।
नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में कोई भी मोर्चा बने, कोई भी गठबंधन हो तो 2014, 2017 और 2019 में यूपी की महान जनता ने जाति, धर्म, पंत, तुष्टीकरण, परिवारवाद, वंशवाद करने वाली विपक्षी पार्टियों को लगातार खारिज किया है और भाजपा की बहुमत की सरकार बनायी है। भाजपा ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के नीति पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुचाने का कार्य कर रही है। गांव के गरीब, किसान और बेरोजगारों के लिए केंद्र के मोदी जी और यूपी मेंयोगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जिस प्रकार काम कर रही है, जेपी नड्डा, स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में भाजपा का संगठन जिस प्रकार से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ समर्पण भाव से जनता के लिए कार्य कर रहा है निश्चित ही 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा पहले से बड़ी बहुमत प्राप्त करके सरकार बनायेगी।