लखनऊ में सपा एमएलसी अमित यादव के फ्लैट पर बर्थडे पार्टी में चली गोली, युवक की हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राजधानी लखनऊ में सपा के एमएलसी अमित यादव के फ्लैट में युवक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात अमित यादव के हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में बर्थ डे पार्टी थी। इस दौरान गोली चल गई। गोली युवक राकेश को लगी जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें अमित यादव शाहजहांपुर से सपा एमएलसी हैं।
पुलिस के अनुसार एमएलसी अमित यादव के के हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में शुक्रवार देररात बर्थ डे पार्टी चल रही थी। इस दौरान जम लड़ रहे थे। ऐसे में राकेश की पिस्टल साथी विनय ने ले ली,विनय से गोली चल गई और राकेश के चेहरे पर लगी। साथी ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां35 वर्षीय राकेश रावत की मौत हो गई। राकेश प्राइवेट नौकरी करता था। पार्टी कर रहे सभी युवक हिरासत में हैं। पुलिस तफ्तीश कर रही है। अभी तक शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि नशेबाजी के दौरान ये घटना हुई। मरने वाला शख्स गोमतीनगर का रहने वाला है। पिस्टल उसी की थी।