Ghazipur: पारा लुढ़कने से बढ़ी ठंड, ठिठुर रहे लोग, अलावा नदारद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पारा लुढ़कने से अचानक जिले में ठंड ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। ठंड बढ़ने से खास तौर से राहगीरों के मुसीबत बढ़ गई है। सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अलावा की व्यवस्था न होने से उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। जबकि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में गरीबों और राहगीरों के लिए रात गुजारनी मुश्किल हो रही है।
निकायों ने महज अलाव के लिए स्थानों को चिह्नित कर रस्म अदायगी कर दी है। नगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्यिस रहा। ऐसे में शाम के समय ठंड ने लोगों को कपंकपाना शुरू करा दिया है। नगर पलिका परिषद गाजीपुर में स्टीमर घाट, रेलवे स्टेशन और आरटीआई मैदान के साथ ही प्रुमुख स्थानों पर अभी तक अलाव नहीं जलाए गए हैं। हालांकि ठंड आने से पूर्व ही पालिका अलाव का इंतजाम करती थी। लेकिन इस बार ठंड शुरू हो गई लेकिन अलाव के इंतजाम नहीं किए जा सके हैं।
अलाव के लिए सिर्फ 15 प्रमुख स्थानों का ही चयन किया गया है। इसके अलावा मुहम्मदाबाद नगर पालिका में तहसील परिसर में अलाव जलाने के लिए स्थान तक चिह्नित नहीं किया गया। जमानिया नगर पलिका की ओर से रेलवे स्टेशन, स्थानीय कस्बा व तहसील परिसर समेत दस स्थान अलाव जलाने के लिए चिह्नित किए गए हैं। लेकिन यहां भी अभी तक इसे क्रियान्वित नहीं किया जा सका है। सादात में भी अलाव की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज ने बताया कि अलाव जलाने के लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है। दो से तीन दिनों के अंदर अलाव जलवा दिए जाएंगे।