प्रेमिका के साथ कमरे में बंद था, पति ने बाहर से लगा दी कुंडी, जानें- फिर क्या हुआ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में महिला से मिलने कमरे में पहुंचे युवक को उसके घरवालों ने पकड़ लिया। पहले तो उसने भागने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा बंद करने पर फंदे से लटक गया। परिवार के लोगों ने नीचे उतारने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
यह है मामला
युवक का पड़ोस में रहने वाली महिला से प्रेम संबंध है। बीती रात में वह महिला के कमरे मे घुस गया। कमरे के अंदर दोनो अकेले थे। बाहर सो रहे पति की कुछ देर बाद नींद खुली तो कमरे में पहुंचा। पत्नी के साथ युवक को देख बाहर से दरवाजा बंद कर घरवालों को सूचना दी। इस बीच पति ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया।
बाहर मजदूरी करता है महिला का पति
घिरने के बाद युवक उसी कमरे में पंखा में साड़ी बांधकर गले में लपेटकर लटक गया। महिला के शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा खोलकर युवक को बाहर निकाला। डायल 112 पर सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस युवक के साथ महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पूछताछ के बाद महिला को घर भेज दिया। महिला का पति बाहर रहकर मजदूरी करता था। लाकडाउन में घर आया था।