वाराणसी में ट्रक के पहिये में फंसने से दरोगा अजय कुमार यादव की दर्दनाक मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगड़ामोड़ सोमवार को एक बार फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रक के पहिये में फंसकर गंभीर रूप से घायल स्कूटी सवार उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव को पुलिस ने ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेने के बाद परिजनों को सूचना दी।
मूल रुप से बिहार में भभुआ के चांद निवासी अजय कुमार यादव मिर्जापुर पुलिस लाइन में पत्नी राधिका के साथ रहते थे। वह सोनभद्र में वायरलेस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। वाराणसी में अपनी बहन के घर गृह प्रवेश में जा रहे थे। वह जैसे ही टेंगड़ामोड़ के पास पहुंचे तभी स्कूटी फिसल गई और ट्रक के नीचे चले गए। गाड़ी ने उनके कमर व पैर को कुचल दिया। लोगों के शोर मचाने पर चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया।
हादसे के बाद उपनिरीक्षक काफी देर तक ट्रक के पहिये में फंसे रहे। पुलिस ने पहिया खोलकर फंसे उपनिरीक्षक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा जहां पर गहरे जख्मों और अधिक रक्त स्राव से उनकी मौत हो गई।