वाराणसी में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट 'कुश्ती' डाक सहायक 7 करोड़ के गबन में गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के प्रधान डाकघर कैंट में 7 करोड़ से अधिक के गबन के मामले में डाक सहायक विनय यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पहलवानी में खेल कोटे से डाक विभाग में नौकरी पाने वाला विनय विभाग को ही चपत लगाने लगा था। उसने डाक विभाग से नेशनल खेलते हुए गोल्ड मेडल भी जीता था।
गबन का मामला सामने आने के बाद पश्चिम उपमंडल के सहायक अधीक्षक अजय कुमार ने कैंट थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में डाक सहायक विनय यादव को कैंट पुलिस ने उसके मिर्जामुराद स्थित आवास के पास से गिरफ्तार किया।
कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह के अनुसार पिछले साल हुए कैंट प्रधान डाकघर में 7 करोड़ से अधिक के गबन में नामजद अभियुक्त डाक सहायक विनय यादव पिछले साल से ही वांछित चल रहा था। इस सम्बन्ध में न्यायालय से 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी हुई थी। पुलिस टीम अभियुक्त के घर उक्त कार्रवाई से सम्बन्धित नोटिस चस्पा करने गयी थी। उसी दौरान वांछित डाक सहायक विनय यादव को घर के समीप से पकड़ लिया गया।
बता दें कि प्रधान डाकघर कैंट पश्चिम उपमंडल के सहायक अधीक्षक अजय कुमार ने कैंट थाना में पांच सितंबर 2019 को निवेशकों के रुपयों का गबन किये जाने को लेकर पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। नामजद आरोपित में मिर्जामुराद थानाक्षेत्र के निवासी आरोपित डाक सहायक विनय कुमार यादव का नाम भी शामिल था।
आरोप है कि इन आरोपितों ने आपस में मिली भगत करके जमाकर्ताओं के एसबी, आरडी, टीडी, पीपीएफ वह एमआईएस आदि खातों में जमा लगभग छह करोड़ रुपयों का गबन किये हैं।अपराध की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दो फरवरी 2020 को इस घोटाला की जांच आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को सौंप दी थी।