UPSESSB: दो दिन बाद खुली टीजीटी-पीजीटी आवेदन की वेबसाइट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2020 की भर्ती के लिए आवेदन की वेबसाइट दो दिन बाद सोमवार को दोबारा चालू हो गई। 13 नवंबर को तकनीकी कारणों से एनआईसी की परीक्षा वेबसाइट के वेब सर्वर पर आवेदन बंद हो गए थे।
चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने सूचित किया है कि वेबसाइट के पुन: क्रियाशील हो गई है और पूर्व की भांति आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। इस संबंध में चयन बोर्ड ने नोटिस भी जारी किया है।
शिक्षकों के 15508 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अक्तूबर से शुरू हुए थे। शुरूआत के तीन दिन में 10 हजार से अधिक पंजीकरण हुए थे। कई विश्वविद्यालयों के बीएड और परास्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित नहीं होने के कारण आवेदन की गति शुरूआत में थोड़ी धीमी थी। लेकिन धीरे-धीरे वेबसाइट पर लोड बढ़ने लगा था।
यूपीएसईएसएसबी की वेेबसाइट - http://www.upsessb.org/
पीजीटी टीजीटी भर्ती विज्ञापन- TGT-PGT Recruitment Notification