उप्र पंचायत चुनाव 2020 : प्रशासन ने इस जिले में छपवा लिया है 54 लाख से ज्यादा मतपत्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, साेनभद्र. प्रदेश में भले ही अभी पंचायत चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इसकी तैयारियां जोरों पर है। एक ओर जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है तो दूसरी ओर चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार। सोनभद्र जिले में प्रशासन ने अब तक 54 लाख से ज्यादा का मत पत्र छपवा लिए हैं।
सोनभद्र के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल बताते हैं कि मतपत्रों की छपाई की प्रक्रिया चल रही है। ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 14 लाख 20 हजार 700 मतपत्र सफेद रंग में छपवाए जा रहे हैं। प्रधान के चुनाव के लिए 11 लाख 75 हजार 300 मतपत्र हरे रंग और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 14 लाख 19 हजार 400 मतपत्र नीले रंग में छपवाए जा रहे हैं। इसी तरह से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 14 लाख 14 हजार 100 मतपत्र गुलाबी रंग के छपवाए जा रहे हैं।
पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्न के हिसाब से मतपत्र छपवाए जा रहे हैं। इसके तहत जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए चार चिह्न वाले 28 हजार 100, छह चिह्न वाले 57 हजार 300, नौ चिह्न वाले एक लाख 42 हजार 600, बारह चिह्न वाले दो लाख 12 हजार 800, अट्ठारह चिह्न वाले तीन लाख 77 हजार 500, सत्ताइस चिह्न वाले तीन लाख 12 हजार 200 और 36 चिह्न वाले एक लाख 98 हजार 800 मतपत्र छपवाए जा रहे हैं। इसी तरह से क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए चार चिह्न वाले तीन लाख 12 हजार 200, छह चिह्न वाले तीन लाख 69 हजार 400, नौ चिह्न वाले तीन लाख 97 हजार 500, बारह चिह्न वाले दो लाख 12 हजार 800, अट्ठारह चिह्न वाले 91 हजार 800, सत्ताइस चिह्न वाले 28 हजार 100, छत्तीस चिह्न वाले सात हजार 600 मतपत्र छपवाए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए चार चिह्न वाले 11 लाख 22 हजार 400, छह चिह्न वाले दो लाख 12 हजार 800, नौ चिह्न वाले 71 हजार 300, बारह चिह्न वाले 12 हजार और अट्ठारह चिह्न वाले दो हजार 200 मतपत्र छपवाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रधान के चुनाव के लिए चार चिह्न वाले एक लाख 70 हजार 700, छह चिह्न वाले दो लाख 26 हजार 900, नौ चिह्न वाले 13 लाख 72 हजार 700, बारह चिह्न वाले दो लाख 98 हजार 100, सत्ताइस चिह्न वाले 85 हजार 300 और छत्तीस चिह्न वाले 21 हजार 600 मतपत्र छपवाए जा रहे हैं।