Today Breaking News

दो बार MLA रह चुके सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी हिस्ट्रीशीटर घोषित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलरामपुर. उत्तर प्रदेश में उतरौला के पूर्व विधायक सपा नेता आरिफ अनवर हाशमी व उनके चार सगे भाईयों को हिस्ट्री शीटर घोषित किया गया है। सादुल्लाहनगर थाने में उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। वह पिछले दो महीने से जिला कारागार में निरुद्ध हैं। दो महीने के बीच उन पर धोखाधड़ी कर सरकारी व निजी जमीन हड़पने के नौ केस दर्ज हुए हैं। 

दो बार विधायक रह चुके सादुल्लाहनगर निवासी आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 5 सितम्बर 2020 को धोखाधड़ी के मामले में उन्हें जेल भेजा गया है। जेल में बंद रहने के दौरान उन पर धोखाधड़ी के आठ अन्य केस दर्ज किए गए हैं। सभी मामले फर्जी अभिलेखों के सहारे कूट रचित ढंग से सरकारी व निजी जमीन हड़पने के हैं। उन पर धोखाधड़ी का पहला केस वर्ष 2018 में रेहरा बाजार थाना में दर्ज हुआ था। गोण्डा के खोड़ारे थाना में भी जालसाजी का केस दर्ज है।


30 अगस्त से अब तक उनके विरुद्ध धोखाधड़ी के नौ केस दर्ज किए गए हैं। करीब एक महीना पूर्व उन्हें भू माफिया गिरोह का सरगना घोषित किया गया था। उनके भाई मारूफ अनवर हाशमी, आबिद अनवर हाशमी, फरीद हाशमी व निजामुद्दीन पर भू माफिया गिरोह का सदस्य माना गया है। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि शनिवार को पूर्व विधायक व उनके चार भाईयों की हिस्ट्रीशीट सादुल्लाहनगर थाने में खोली गई है.

'