Ghazipur: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, चार घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नोनहरा थाना क्षेत्र के बड़ौरापारा चट्टी पर कासिमाबाद की तरफ से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो मंगलवार को अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। उसमें सवार चार लोग घायल हो गये। जिनमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। शेष का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हे।
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के महड़ौर गांव निवासी 48 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव पुत्र कमला यादव, 35 वर्षीय शोभा राजभर पत्नी विजय राजभर, 40 वर्षीय संजय राजभर पुत्र लालजी राजभर बोलेरो से दवा लेने के लिए वाराणसी जा रहे थे। इसी बीच सुबह करीब दस बजे बड़ौरापारा चट्टी के समीप अनियंत्रित होकर एक कदम के पेड़ से जा टकरायी। रफ्तार इतनी तेज थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा जहां क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं पेड़ भी टूटकर गिर गया। तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके की ओर दौड़े और सभी घायलों को उसमें से बाहर निकाला गया। तब तक सूचना पर चौकी इंचार्ज अठवामोड़ अभिषेक सिंह, थानाध्यक्ष नोनहरा भी पहुंच गये और सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचवाया। घायलों में विजय राजभर और संजय राजभर की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं दो का इजाज जिला अस्पताल में चल रहा है।