Ghazipur: फर्जी प्रमाण पत्र वाले दो शिक्षक रडार पर, बेसिक शिक्षाधिकारी ने जारी किया अंतिम नोटिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले परिषदीय विद्यालयों में तैनात दो और शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के रडार पर हैं। विभाग को धोखे में रखकर वह पिछले चार वर्ष से नौकरी कर रहे हैं। जांच के बाद उनका फर्जीवाड़ा सामने आया है। उन्हें अब तक दो बार नोटिस जारी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक जवाब नहीं दिया है। अब तीसरी व अंतिम बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इसके बाद बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। नोटिस मिलने के बाद संबंधित शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
रेवतीपुर ब्लाक के स्थानीय गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय उत्तरी में तैनात हवलदार यादव और जमानियां ब्लाक के जबुरना स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात आशीष कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उनका शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी है। बेसिक शिक्षाधिकारी ने जब इसकी जांच कराई तो पता चला कि हवलदार यादव का इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र और आशीष कुमार का टेट का प्रमाण पत्र कूटरचित है। इसके बाद दोनों को विभाग ने नोटिस कर इस पर जवाब मांगा लेकिन नहीं मिला। फिर दोबारा नोटिस जारी की गई, तो भी कोई जवाब नहीं मिला। अब उन्हें तीसरी और अंतिम बार नोटस जारी की गई है। अगर इस बार वह अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
परिषदीय विद्यालयों में तैनात फर्जी शिक्षकों की लगातार जांच चल रही है
परिषदीय विद्यालयों में तैनात फर्जी शिक्षकों की लगातार जांच चल रही है। जैसे-जैसे फर्जीवाड़ा पुष्ट हो रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रेवतीपुर उत्तरी व जबुरना स्थित परिषदीय विद्यालयों में भी दो शिक्षक फर्जी मिले हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।- श्रवण कुमार, बीएसए।