जौनपुर में नकली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छपाई में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. सुरेरी पुलिस ने जाली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 27 जाली नोट, छापने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व अन्य सामानों के अलावा बाइक बरामद हुई है। गिरोह के दो अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की।
थाना प्रभारी मुन्ना राम धुसिया हमराहियों संग शुक्रवार की शाम इलाके में गश्त कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कमरूद्दीनपुर बाजार के समीप संदिग्ध परिस्थिति में बाइक सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया। तलाशी में उनके पास से जाली नोट, प्रिंटर, सीपीयू, मानीटर व कुछ अन्य सामान मिले। गिरफ्तार आरोपित शुभम सेठ उर्फ बच्चा निवासी भंडरिया टोला कोतवाली मडिय़ाहूं व राज कुमार गोंड़ निवासी नयेपुर बचौरा फूलपुर वाराणसी हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद जाली नोटों में पांच सौ के 16, दो सौ की एक, सौ के छह, पचास के तीन और दस की एक नोट है।
सख्ती से पूछताछ किए जाने पर आरोपितों ने स्वीकार किया कि वह ऐसे गिरोह से जुड़े हैं जो कूटरचना कर जाली नोट छापकर बाजार में चलाने के अलावा सप्लाई करते हैं। गिरोह के दो अन्य सदस्यों के नाम सामने आए हैं। उनकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जालसाजी, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शनिवार को आरोपितों का चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में उप निरीक्षक विजय नारायण यादव, हेड कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल आशुतोष गुप्ता, रोहित यादव, रवि गुप्ता, सौरभ सिंह रहे।