हरदोई में प्रधान व पूर्व प्रधान पक्ष के बीच फायरिंग, दो भाइयों की मौत; इलाके में फोर्स तैनात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, हरदोई. प्रधानी की चुनावी रंजिश में प्रधान व पूर्व प्रधान पक्ष के बीच गोलियां चल गईं। पाली थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में शनिवार की देर शाम हुए विवाद में पूर्व प्रधान के पक्ष के दो भाइयों के पेट में गोली लगी। जबकि प्रधान पुत्र भी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां पर आधी रात बाद दोनों भाइयों की मौत हो गई। दो भाइयों की हत्या से गांव में तनाव हो गया। कई थानों की फोर्स लगा दी गई, एसपी ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली। उन्होने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, अनुराधा यादव ग्राम प्रधान हैं, उनके पति विजय सिंह के परिवार के ही शंभूदयाल की 1995 में हत्या कर दी गई थी। जिसमें पूर्व प्रधान नेपाल सिंह के परिवार के लोगों पर आरोप लगा था। हालांकि वह रंजिश पुरानी हो गई, लेकिन फिर दोनों पक्षों में प्रधानी के चुनाव की रंजिश शुरू हो गई। बताते हैं कि पूर्व प्रधान पक्ष के रीशू, अवनेंद्र व शिवांशु, प्रधान पति विजय सिंह के घर के सामने से निकले। इस दौरान प्रधान पुत्र बबलेश और बब्बरशेर ने उन्हें रोका, जिसको लेकर कहासुनी शुरू हो गई और देखते-देखते मारपीट होने लगी। पूर्व प्रधान के परिवार के हरी सिंह के पुत्र सुनील और मुकेश को बवाल की सूचना मिली तो वह दौड़ते हुए आए, तो उनके ऊपर प्रधान पुत्र और अन्य ने हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें सुनील व मुकेश के पेट में गोली लगी, दोनों मौके पर ही गिर गए। वहीं, रीशू, अवनेंद्र को भी चोटें आईं। गोलीकांड की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों चार लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को रात में ही अस्पताल भिजवाया गया। लखनऊ में आधी रात के बाद सुनील और मुकेश की मौत हो गई।
आरोपित प्रधान पक्ष फरार, इलाके में तनाव
रविवार की सुबह जैसे ही सूचना मिली भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं, आरोपित प्रधान पक्ष मकान में ताला डालकर फरार हो गए। पुलिस ने मकानों की तलाशी कराई। इस मामले में प्रधान पति विजय सिंह के साथ ही बबलेश, बब्बर शेर, आशीष, ज्ञानेंद्र, मुनेंद्र, सोनू और उमेश के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। गांव में तनाव को देखते हुए पाली के साथ ही लोनार, पचदेवरा और शाहाबाद थाने का फोर्स लगा दिया गया है।