आजमगढ़ में बाइक पार्किंग को लेकर दारोगा ने व्यापारी को पीटा, विरोध में व्यापार मंडल लामबंद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. यातायात माह के नाम पर अब तक वाहनों का चालान काटा जा रहा था लेकिन पुलिस अब मारपीट पर उतारू हो गई है। उसे समय और स्थान का भी ध्यान नहीं रहा कि पब्लिक क्या कहेगी। शहर के पुरानी कोतवाली क्षेत्र में भी सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ और एक दारोगा ने व्यापारी की पिटाई कर दी। उसके बाद कोतवाली ले गए लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो गया।
मुकेरीगंज में किराना का थोक कारोबार करने वाले अंगद जायसवाल के पुत्र सूरज जायसवाल शाम को तगादा करने निकले थे। पुरानी कोतवाली पर सड़क किनारे बाइक लगाकर एक दुकानदार से पेमेंट की बात कर रहे थे। उसी समय एक दारोगा वहां पहुंचे और अपशब्द बोलने लगे। इस पर सूरज ने कहा कि बाइक तो किनारे है। फिर भी आपको अगर गलत लगता है तो चालान काट दीजिए लेकिन अपशब्द मत बोलिए। इतना कहना दारोगा को बुरा लग गया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। कोतवाली भी ले गए लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। कोतवाली से छूटने के बाद सूरज ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उधर मामले को व्यापार मंडल ने भी गंभीरता से लिया है। नगर अध्यक्ष मनोज बरनवाल और युवा शाखा के अध्यक्ष पारितोष रूंगटा ने कहा कि पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।