Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख के पार, जानें कहां कितने मिले नए मरीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल संख्या अब पांच लाख को पार कर गई है। मंगलवार को प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,01,311 पहुंच गई। इस बीच एक दिन में पाए जाने वाले पॉजिटिव केस और एक दिन में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में अब मामूली अन्तर रह गया है। यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सरकार और जनता दोनों के लिए अच्छे संकेत नहीं कहे जा सकते।

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि एक दिन में कुल 1,49,213 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 1,63,77,058 सैंपल की जांच की गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2112 नए मामले आए हैं। प्रदेश में 22,846 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 4,71,204 कोविड-19 से ठीक होकर पूरी तरह से उपचारित हो चुके है।


यह भी बताया कि आज आरटीपीसीआर के माध्यम से 72,818 कोविड-19 की टेस्टिंग की गई है। उन्होंने बताया कि त्योहारों के अवसर पर लोगों से विशेष सर्तकता बरतने की अपील की जा रही है। वहीं ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 2,885 चिकित्सीय परामर्श लिए गए हैं। अब तक कुल 1,99,503 लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके है। यह भी बताया कि ई-संजीवनी ऐप तमिलनाडु के बाद उत्तर प्रदेश देश में दूसरा राज्य है जहां ई-संजीवनी पर चिकित्सीय परामर्श लिया जा रहा है और यह निरन्तर जारी है।


मंगलवार को जिले स्तर पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा देखें तो इस मामले में राजधानी लखनऊ लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। मंगलवार को भी यहां बीते 24 के दौरान 5 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं मेरठ में 3 लोग कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गए। इसी प्रकार से वाराणसी, आगरा, अयोध्या, जौनपुर, मैनपुरी तथा सिद्धार्थनगर में 2-2 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई। इसके अलावा प्रयागराज, गौतमबुद्ध नगर, गोण्डा, बस्ती, रायबरेली, फर्रुखाबाद, सोनभद्र, बांदा, औरैय्या तथा अम्बेडकर नगर में 01-01 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।


मंगलवार को 10 बड़े संक्रमित जिले

मेरठ- 197

लखनऊ- 171

गौतमबुद्धनगर- 119

गाजियाबाद- 108

कानपुर नगर- 98

वाराणसी- 97

प्रयागराज- 79

आगरा- 68

अलीगढ़- 50

झांसी- 50

'