Today Breaking News

Ghazipur: जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा, 10 संक्रमित मिले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को 10 संक्रमित मरीजों की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। इसमें गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को चिंहित करने में मेडिकल टीम जुटी हुई है। अब तक जिले एक लाख 65 हजार 528 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच के लिए लिया गया है। इसमें एक लाख 60 हजार 364 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 2559 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। 1919 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। वहीं 68 संक्रमित मरीज जान भी गवां चुके है। संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से दर्जनों लोग संक्रमण के शिकार हो गए।

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्ध मरीजों के परिजनों का मेडिकल टीम सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेज दिया है। वहीं इसमे गंभीर मरीजों को इलाज के लिए कोविड लेवल वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि इनके संपर्क में आने वालों संदिग्धों को चिन्हित कर सैंपल की जांच कराई जाएगी। डा. प्रगति कुमार ने बताया कि दस मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसमें गंभीर मरीजों को इलाज के लिए कोविड लेवल लेवल -1 अस्पताल सहेड़ी में भर्ती कराया गया है। सर्वे टीम संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिन्हित करने में जुटी है।


410 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया

जनपद में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित सर्वे टीम लगातार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने में जुटी है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के संदिग्ध 410 मरीजों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, बुखार, खांसी से ग्रसित मरीजों को चिंहित करने के लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रि चिंहित करने में जुटी है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों के सैंपल की जांच कराई जा रही है। मंगलवार को चिकित्सकों की टीम द्वारा नगर ग्रामीण क्षेत्रों के 410 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू में भेजा गया। डिप्टी सीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रहा है। 410 मरीजों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा गया है।

'