Today Breaking News

सीएम साहब! सपा नेताओं ने 5 माह से पति को अपहृत कर रखा है

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. कटरा खूबचंद थाना जसवंतनगर इटावा से गोरखनाथ मंदिर अपने पुत्र विपिन कुमार के साथ गोरखनाथ मंदिर आई पुष्पा देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुहार लगाई। पुष्पा देवी के पति का 5 माह से कोई पता नहीं है, पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद एक को गिरफ्तार किया है।

पुष्पा देवी ने बताया कि उनके पति गिरीश यादव उर्फ भोले भट्टा व्यवसाई थे। जसवंतनगर से चेयरमैन का चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। उन्होंने आरोप लगाया कि 27 जून को जब वह इटावा ईट भट्टा जा रहे थे, सपा के लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने काफी विलम्ब से एफआईआर दर्ज किया कर 23 जुलाई को एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया, लेकिन पुलिस जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने शिकायत दी, उनसे कोई पूछताछ नहीं की। न ही गिरीश यादव की कोई खबर ला सकी है। बिलख रही पुष्पा देवी ने कहा कि 5 माह बीत गए न जाने वह किस हाल में होंगे। उन्होने कहा कि लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी फरियाद लगाई थी, इससे पुलिस उनसे नाराज हो गई। लेकिन उसके बाद भी उनके पति को तलाश नहीं सकी है।

'