सुबह से हुई रात, बिक्री नहीं हुई तो एसपी सिटी ने खरीद लिए बूढ़ी मां के सारे दीये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश की पुलिस अपनी सख्तमिजाजी और निर्मम व्यवहार के लिए जानी जाती है लेकिन शुक्रवार को मिर्जापुर में एक पुलिस अधिकारी का ऐसा रूप देखने को मिला, जो काफी प्यारा और उम्मीदों भरा है। पुलिस अधिकारी गश्त पर निकले थे और उन्होंने देखा कि सड़क के किनारे एक वृद्ध महिला मासूम बच्चों के साथ दीया बेचने के लिए बैठी है। अधिकारी को पता चला कि महिला सुबह से वहां बैठी है लेकिन उसके दीये नहीं बिक रहे हैं।
इसके बाद अधिकारी ने महिला के सारे दीये खरीद लिए और राह चलने वाले लोगों को बांट दिया। गौरतलब है कि कोरोना काल में यह लोगों की पहली दिवाली है। त्योहार के नाते बाजार गुलजार हैं। इस दौरान मिट्टी के दीये बेचने वाले लोग भी सड़कों के किनारे अपनी दुकान सजाए बैठे हैं। ऐसे ही एक बूढ़ी महिला मासूम बच्चों के साथ दीयों की दुकान लगाकर सुबह से बैठी थी। इस दौरान कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की टीम भी गश्त पर थी।
महिला के सारे दीये खरीदे
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी संजय वर्मा ने रात के 10 बजे सड़क के किनारे मिट्टी के दीयों की दुकान लगाए महिला को मासूम बच्चों के साथ बैठे देखा तो वह उनके पास चले गए। उन्हें पता चला कि सुबह से बैठी महिला के दीये देर रात तक भी नहीं बिक पाए थे। यह सुनकर एसपी सिटी का दिल भर आया। उन्होंने महिला से सारे दीये खरीद लिए और उस राह से गुजरने वाले लोगों में उसे बांट दिया। उनमें से कुछ दीये वह अपने घर भी ले गए।
वर्मा ने बताया कि रात हो रही थी और सुबह से दीये बेचने बैठी महिला के दिये नहीं बिके थे, जिस वजह से वह काफी उदास थी। यह देखकर हमने उनसे सारे दीये खरीद लिए और अपने साथ के सिपाहियों को बांट दिया। बाकी बचे दीयों को अपने घर ले गए। उन्होंने कहा कि इसी बहाने ही सही कम से कम उनके चेहरों में खुशी देखने को मिली।