Ghazipur: कलयुगी बेटे ने डंडे से पीटकर मां को मार डाला, पुलिस के आते ही विक्षिप्त होने का करने लगा नाटक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी अंतर्गत ग्राम सराय मोहम्मदपुर में पुत्र ने अपनी मां को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मां की मौत होने की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
सराय मोहम्मदपुर निवासी रामबिलास चौधरी बीती रात करीब डेढ़ बजे पारिवारिक विवाद को लेकर अपनी मां बहेतरी देवी (70) के लड़ाई झगड़ा करने लगा। इसी दौरान विवाद बढ़ने पर मां को डंडे से पीट-पीट कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। रात मेंं मारपीट की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने घायल बहेतरी देवी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार रामबिलास अक्सर परिवार में मारपीट किया करता था। इसके चार बच्चे हैं और पत्नी इसके मारपीट से तंग आकर छोड़कर मायके चली गई है। थाना प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ जारी है, अभियुक्त मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का संभवत: नाटक कर रहा है। हालांकि परिजनोंं की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर बेटे की पिटाई करने से ही मां की मौत हुई है।